Posts

ATTITUDE STATUS

Image
तुम रिझाना अपनी प्रेमिका को, हम भोलेनाथ को रिझाएंगे  ….. तुम मनाना Valentine   हम तो शिवरात्रि   मनायेंगे सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ… इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ  दिलों में मतलब और ज़ुबान से प्यार करते हैं, बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं    बात दोस्ती की होगी तो दिल में ही नही दुआओ में भी याद रखूँगा…… ऊँगली मुझ पर उठाई तो उंगली बाद में पहले मैं तेरी अकड़ तोडूँगा  बहुत कर लिया शेरों ने राज़ … अब आई है मेरी बारी … अब मैं करूँगा आज शिकार    आईने से इतना मुँह चुराते हो …रूह से थोड़ा संवर क्यों नही जाते..   तेरे ‪#‎पापा से कह दे कभी हमारा इलाक़ा घुमकर देखे, सिर्फ ‪#‎नाम ही काफ़ी है उनके ‪#‎जमाई का ।  बाकी लड़कों के नाम love letter लिखा जाता है , हमारे नाम FIR लिखी जाती है  हमारा नाम इतना भी कमजोर नही है… कि दो चार दुश्मनों की आवाज़ से बदनाम हो जाए    हमारा नाम इतना भी कमजोर नही है… कि दो चार दुश्मनों की आवाज़ से बदनाम हो जाए    इस दुनिया म...

MAHAKAL STATUS

Image
राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका, ताण्डव है और ध्यान भी वो है, अज्ञानी का ज्ञान भी वो है । जिनके रोम-रोम में शिव है, वहीं विष पिया करते हैं, जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते है । आँधी तूफान से वो डरते है, जिनके मन में प्राण बसते है । वो मौत देखकर भी हँसते है, जिनके मन में महाकाल बसते है । महाकाल के भक्तों से पंगा, और भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना करूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा ।  ना गिनकर देता है, ना तोलकर देता है, जब भी मेरा #महाकाल देता है, दिल खोल कर देता है..! मैं और मेरा भोलेनाथ दोनो ही बड़े भुलक्कड़ है, वो मेरी गलतियाँ भूल जाते है, और मैं उनकी महेरबानियाँ… शिव की बनी रहे आप पर छाया, पलट दे जो आपकी किस्मत की काया । मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में जो कभी किसी ने भी न पाया । शिव की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुरुर मिलता है, जो भी जाता है भोले के द्वार उसको कुछ न कुछ जरूर मिलता है । कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है । शान से जीना सिखाया जिसने, महाकाल उनका नाम है । ...